अनसुलझे सवाल
घर में बिखरा सामान और सड़क पर पसरा ये खून, इस बात के गवाह हैं कि यहां किसी वारदात को अंजाम दिया गया है। जी हां, इस बात की तस्दीक जांच करती पुलिस से भी हो जाती है। दरअसल पुलिस को खबर मिली कि रेस्ट हाउस में दो लाश पड़ी है। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। जांच में पुलिस को पता चला कि ये लाश पति-पत्नी की है। रौशन और गुड्डू दोनों घरेलू नौकर का काम किया करते थे। घर के मालिक ने ही इन्हें रेस्ट हाउस में रहने के लिए कमरा दे रखा था। सुबह जब दोनों काम पर नहीं आए तो मालिक का माथा ठनका। मालिक ने जब कमरे में जाकर देखा तो सन्न रह गया। दरअसल दोनों की लाश खून से सनी पड़ी थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गुड्डू और रौशन का एक चार साल का बेटा भी है। जिसने अपनी तोतली आवाज में पुलिस को बयान भी दिया है। उसने पुलिस को बताया कि वारदात वाले दिन मम्मी और पापा के बीच लड़ाई हुई थी। हालांकि पुलिस दो एंगल से इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही लाश की अनसुलझी गुत्थी को सुलझा लेने का दावा कर रही है।
गुड्डू और रौशन तो इस दुनिया से चले गए लेकिन अपने पीछे छोड़ गए कई अनसुलझे सवाल। मसलन अगर दोनों ने सुसाइड किया तो अपने मासूम को किसके भरोसे छोड़ दिया। अगर दोनों की हत्या की गई तो फिर हत्यारे का क्या मकसद हो सकता है। क्या लूटपाट के इरादे से आए बदमाशों ने उन दोनों का मर्डर कर दिया। इस तरह के कई सवाल हैं जो पुलिस के लिए बन गए हैं जांच के सवाल।
No comments:
Post a Comment