जहरीली मेहंदी
अल्लाह का वादा है कि रोजेदारों को उनके रोजे और ईबादतों का तोहफा खुद देंगे....पूरे महिने भर लगन से ईबादत की...कुरान पढ़ा....नमाज अदा की....जाने-अंजाने हुए गुनाहों के लिए माफी मांगी.......लेकिन ईद के मौके पर मेहंदी लगाने से कई महिलाओं को एलर्जी की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.......इस बात की खबर जैसे ही मिली......लोग मेडिकल स्टोर से एभील खरीदने लगे......इस खबर के बाद अफरा-तफरी मच गई.......
ईद के मौके पर हाथों में मेहंदी लगाने से कई महिलाओं को एलर्जी की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है..... इसकी खबर सुनते ही चारो ओर अफरा-तफरी मच गयी.......
......सच खुशी के मौके पर रचाई जाने वाली मेहंदी ने ईद की खुशी को बदरंग कर दिया है......आज ईद है....खुशियों में खोई महिला और लड़कियां मेहंदी रचा रही थीं......पर उन्हें क्या मालूम था कि उनकी खुशी को ग्रहण लग जाऐंगे......और देखते ही देखते घर का माहौल ही बदल गया.......मेहंदी बनाने वाले कंपनी पांच रुपये का पाउच मार्केट में उतार कर गुणवता की जांच नही करते हैं. जिस कारण लोग दहशत में आ गये हैं. मेंहंदी में केमिकल है, ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा..........
No comments:
Post a Comment