अलग राज्य का मामला तूल पकड़ा...........        
                          
तेलंगना राज्य के गठन की प्रक्रिया के बाद अब अलग मिथिला राज्य की मांग भी जोर पकड़ने लगी है....कई संगठनों ने मिथिला राज्य की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है...
तेलंगना राज्य को लेकर जो आग उठी वो अब पूरे देश में फैलने लगी है...यूपी हो महाराष्ट्र हो या फिर बिहार...हर जगह में अलग राज्य बनाने की आवाज बुलंद हो रही है...बिहार में अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर कई संगठन आंदोलन पर उतारु हो गए हैं...उनका मानना है कि विकास चाहिए तो अलग राज्य का गठन जरुरी है.
                               हालांकि राजनीतिक विश्लेषक भाषा और क्षेत्रिय आधार पर अलग राज्य के गठन को सही नहीं मानते...अलग राज्य की मांग सही है या गलत ये तो नहीं कहा जा सकता...लेकिन असल मुद्दा है विकास...और वो हर हाल में होना चाहिए....
 

No comments:
Post a Comment