शम्मी को एक्टिंग तो विरासत में
पृथ्वी राजकपूर के बेटे यानि शमशेर राजकपूर का जन्म 21 october 1931 में हुआ। बॉलीवुड में अपने पेट नेम शम्मी कपूर के नाम से फेमस ये एक्टर आज मना रहा है अपना 78 birthday । रिबेल स्टार के नाम से जाने जाने वाले शम्मी कपूर का जन्म भले ही मुंबई में हुआ लेकिन उनका बचपन कोलकता में ही बीता। पर उनहोंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के st. joseph’s convent , don bosco school और New era school से पूरी की।
कॉलेज के दिनों में उन्होंने अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थेयटर्स को ज्वाइन किया। फिर 1948 में 50 रू के सैलरी पर उन्होंने एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर इस इंडस्ट्री में कदम रखा। लेकिन शम्मी को एक्टिंग तो विरासत में ही मिली थी। तो भला इस एक्टर का सफर थेयटर तक आके कैसे रुकता। इसलिए चार साल थेयटर में काम करने के बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया और 1953 में जीवन ज्योति के साथ अपना डेब्यू किया।
1955 में फिल्म रंगीन रातें के सेट पर उनकी मुलाकात गीता बाली से हुई। दोनों में पहली ही नजर में प्यार हो गया। गीता उनसे एक साल बड़ी थी इसलिए समाज के डर से उन्होंने किसी को बिना बताए ही शादी कर ली। उनकी इस शादीशुदा खुशहाल जिन्दगी में और खुशियां भरने के लिए आया बेटा आदित्य और बेटी कंचन। पर ये खुशियां ज्यादा दिनों तक टिक ना सकी और 1956 में फिल्म तीसरी मंजिल के दौरान गीता बाली की चीकेन पॉक्स से डेथ हो गई। 1968 में उनका नाम उस समय की फेमस एक्ट्रेस मुमताज के साथ भी जुड़ा। लेकिन इस असफल प्रेम के बाद शम्मी कपूर ने निला देवी से शादी कर ली और दोनों आज तक खुशहाल मैरिड लाइफ बिता रहें हैं।
कॉलेज के दिनों में उन्होंने अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थेयटर्स को ज्वाइन किया। फिर 1948 में 50 रू के सैलरी पर उन्होंने एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर इस इंडस्ट्री में कदम रखा। लेकिन शम्मी को एक्टिंग तो विरासत में ही मिली थी। तो भला इस एक्टर का सफर थेयटर तक आके कैसे रुकता। इसलिए चार साल थेयटर में काम करने के बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया और 1953 में जीवन ज्योति के साथ अपना डेब्यू किया।
1955 में फिल्म रंगीन रातें के सेट पर उनकी मुलाकात गीता बाली से हुई। दोनों में पहली ही नजर में प्यार हो गया। गीता उनसे एक साल बड़ी थी इसलिए समाज के डर से उन्होंने किसी को बिना बताए ही शादी कर ली। उनकी इस शादीशुदा खुशहाल जिन्दगी में और खुशियां भरने के लिए आया बेटा आदित्य और बेटी कंचन। पर ये खुशियां ज्यादा दिनों तक टिक ना सकी और 1956 में फिल्म तीसरी मंजिल के दौरान गीता बाली की चीकेन पॉक्स से डेथ हो गई। 1968 में उनका नाम उस समय की फेमस एक्ट्रेस मुमताज के साथ भी जुड़ा। लेकिन इस असफल प्रेम के बाद शम्मी कपूर ने निला देवी से शादी कर ली और दोनों आज तक खुशहाल मैरिड लाइफ बिता रहें हैं।
No comments:
Post a Comment