बिहार में उद्दोगों की तादाद............
बिहार में बिजली का उत्पादन बढ़ेगा... उद्दोगों की तादाद भी बढ़ेगीरोजी-रोटी के लिए लोगों को परदेश नहीं जाना होगा......लोग यहीं कमाएंगे और ऐसे पार्कों में अपना मन बहलाएंगे.........बिहार में तेज हो रही है विकास की रफ्तार... यकीन नही होता तो जान लीजिए कि जिस तेजी के साथ बिहार में शिक्षा के बड़े-बड़े संस्थान खुल रहे हैं... उसी रफ्तार से अब यहां इंडस्ट्री लागाने का काम भी शुरु हो चुका है... राज्य में कई तरह की इंडस्ट्री लगाने के लिए... सरकार की तरफ से पटना में ही साढ़े पांच हजार एकड़ जमीन.. के अधिग्रहण की प्रक्रिया... करीब-करीब पुरी हो चुकी है...
स्थान- बाढ़
परियोजना- एनटीपीसी पावर प्लांट
3111.22 एकड़ जमीन का अधिग्रहणबाढ़ में एनटीपीसी पावर प्लांट की स्थापना के लिए सरकार ने तीन हजार एक सौ एगारह एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है...
साथ ही पावर ग्रिड सब स्टेशन के लिए 43.33 एकड़, और राज्य विद्युत बोर्ड के विस्तार के लिए 30.68 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है... अगर ये परियोजनाएं पूरी हो जाती है... तो न सिर्फ हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि बिजली की समस्या से भी बिहार को निजात मिलेगी।
स्थान- बिहटा
परियोजना- मेगा औद्योगिक पार्क और औद्योगिक क्षेत्र
औद्योगिक क्षेत्र के लिए 99.12 एकड़ जमीन का अधिग्रहण
मेगा औद्योगिक पार्क के लिए 1810.60 एकड़ जमीन का अधिग्रहण
बिहटा में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए जहां सरकार ने 99.12 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है वहीं मेगा औद्दोगिक पार्क के लिए 1810.60 जमीन का अधिग्रहण किया गया है... जिसके बाद यहां पर तरह-तरह के उद्योग और शिक्षण संस्थान खोलने का काम भी शुरु हो चुका है...
स्थान- नौबतपुर
परियोजना- चीनी मिल
96.71 एकड़ जमीन का अधिग्रहण
वहीं नौबतपुर के कोपा में चीनी मिल लगाने के लिए 96.71 जमीन का अधिग्रहण किया गया है, साथ ही सरकार ने मनेर शरीफ को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए भी 35.64 एकड़ जमीन अधिग्रहित की है
लोगों को अब कूड़े-कचरे से भी निजात मिलेगी, क्योंकि कूड़े-कचरे से बिजली और खाद बनाने का इंतजाम भी किया जा रहा है... इसके तहत बैरिया में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए भी 60.73 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है... साथ ही बेघर लोगों के लिए झुग्गी झोपड़ी बनाने के लिए फतेहपुर में 12.62 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है... औऱ सबसे बड़ी बात तो ये कि अब इलाज के लिए भी लोगों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली जैसा एम्स पटना के भुसुल्ला इलाके में बनने वाला है... इसके लिए भी सरकार ने 29.31 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रकिया पूरी कर ली है। इ सब जानकर तो हर कोई यही कहेगा कि बिहार बदल रहा है... लेकिन बदलाव के इस बयार में आपको भी ईमानदारी से अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी... ताकि बिहार जल्द से जल्द देश का नंबर वन स्टेट बन सके।
No comments:
Post a Comment