उम्र महज नौ साल............
उम्र नौ साल की और सिने पर हजारों जख्म । बात किसी बच्चे की नहीं , बल्कि आज से नौ साल पहले यानि 15 नवम्बर 2000 को बिहार से अलग होकर बने झारखंड स्टेट की हो रही है । नये स्टेट को रिश्वतखोरी , जंगलराज और करप्शन ने हजारो जख्म दिये है । जल – जंगल और जमीन के नाम पर पॉलिटिक्स करने वाले कई लीडर का असली चेहरा देख स्टेट के पुननिर्माण की लड़ाई में कुर्बान हुये लोगो को बड़ी तकलीफ हो रही है ।
15 नवम्बर 2000 । एही दिन झारखंड अलग स्टेट का निर्माण हुआ । लेकिन नौ सालों में झारखंड के पब्लिकों ने 6 सीएम और 6 गवर्नर को देखा । नौ साल के झारखंड ने सरकार बनाने की जोड़-तोड़ और एक निर्दलीय विधायक को सीएम भी बनते देखा । हद तो ये हुई कि झारखंड को अलग स्टेट का दर्जा मिलने पर अबुआ राज यानि अपना राज का सपना देखने वाले ही बेगाने हो गये और पब्लिक की गाढ़ी कमाई करप्शन करने वाले के हवाले हो गई । इसकी गवाही कोड़ा की बेहिसाब दौलत दे रही है ।
मजे की बात है कि करप्शन के आरोपों में कई बार घिर चुके झारखंड के एक्ससीएम इस एसेम्बली इलेक्शन प्रचार में कोड़ा को कोसने में तनिक नहीं थक रहे है । जबकि आरजेडी , कांग्रेस , और जेएमएम के समर्थन के बूते ही 23 महीने तक निर्दलीय कोड़ा सत्ता की थाली में खीर खा रहे थे ।
कहा जाये तो झारखंड बनते ही , स्टेट पर ग्रहण लग गया । स्टेट के पहिले सीएम बाबूलाल मरांडी ने डोमिसाइल का पेंच फेंक कर झारखंड को झगड़ाखंड बना दिया । डोमिसाइल की आग में झारखंड महिनों जला । बाद में सीएम की कुर्सी सम्हालने आये अर्जुन मुंडा पर टाटा के साथ सांठ-गांठ करने के आरोप लगे । कई कंपनियो के साथ एमओयू कर उद्योग नहीं खुलवा पाये । ऐसे में ये सवाल अब बीजेपी के लोग ही उठा रहे है ।
नौ साल के झारखंड में 6 बरस बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की सरकार रही है ।इस सरकार पर भी कई बार करप्शन के आरोप लगे है । यही वजह है कि पहले चरण का इलेक्शन दस दिनों बाद होना है लेकिन बीजेपी के लीडर करप्शन को मुद्दा नहीं बना पाये है । झारखंड में अब तक जिनकी भी सरकार बनी नौ साल बीतने के बाद भी वे स्टेट को डेवलपमेंट की पटरी पर नहीं ला पाये ।
really superb job murli bhaiya...keep it we are proud of you ...... creating and upbringing social and moral values and victims of bihar ...one has to think beyond the personified personality ...and you r doing the same .....i too got much of info frm your blog keep posting social, economic value report.
ReplyDeletekeep growing...