-->
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना
कभी-कभी
विश्वास नहीं होता है,
कि कल
ऐसे भी गुजर जाता है.
बीते सपनों की तरह
यादों का सफर
कहीं खुशी-कहीं गम
छोड़ जाता है.
वक्त ही तो है
किसी को शोहरत
तो कितनों का सफर
मुफलिसी में गुजर जाता है.
दिल में जज्बा
आंखों में,
साकार करने की हिम्मत हो
वैसे ही
लोगों को मोकाम मिल पाता है.
आपके सपने हों साकार
आपकी खुशियां हो हजार,
इन्हीं आशाओं के साथ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना
आपके जीवन में
नया सबेरा दे जाता है....
HAPPY NEW YEAR-2013
--------मुरली मनोहर श्रीवास्तव,
No comments:
Post a Comment