चांदनी रात में दीदार होंगे काले हिरण के
भोजपुर और बक्सर जिले के दियारा क्षेत्र में कृष्ण मृग बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. कृष्ण मृग का मतलब काला हिरण, जिसका दीदार इस एरिया के लोग भाखूबी करते हैं. लेकिन एक बड़ी आबादी यह नहीं जानती कि कैसे दिखते हैं काले हिरण. आम लोग उन्हें देखने को लालायित रहते हैं. तो प्रशासन इनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है.
अब आम जनता के लिए सरकार ने एक निर्णय लेते हुए इन्लिहें देखने के लिए एक योजना बनाई है. कृष्ण मृग हमारे देश में प्राकृतिक का बेद खूबसुरत उपहार है. काला हिरण बक्सर और आरा जिले के इलाके में आमतौर पर विचरण करते पाए जाते हैं. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने इनके दीदार के लिए पर्यटन बस चलाने की योजना बनाई है. जो इन इलाकों में लोगों को घुमाएगा भी और ठहरने का भी प्रबंध किया जाएगा.
इन दियारा इलाकों में विचरण करने वाले काले हिरण शिकारियों के भी निसाने पर रहते हैं. आए दिन इनका शिकार हो जाता है. वैसे तो आम ग्रामीण काला हिरण के शिकार से काफी खफा है कि अपने सवार्थ में लोग इन्हें मार डालते हैं. आपको बता दें कि इसी काले हिरण के शिकार करने के मामले में चर्चित सिने स्टार सलमान खान को सजा सुनाई गई थी. मगर यहां लोग खुलेआम शिकार कर रहे हैं और कोई देखने वाला नहीं है.लोगों में इस बात का भी रोष रहता है कि इनके संरक्षण के लिए सरकार कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है. जिससे ऐसा लगता है कि प्रकृति का ये बेहतरीन पशु कहीं विलुप्त न हो जाएं.
पर्यटन विभाग के इस पहल से ग्रामीणों में उम्मीद की किरण जागी है. इस इलाके में लोग चांदनी रात में लग्जरी बस से काले हिरण को देख पाएंगे. सरकार इनकी सुरक्षा के लिए कदम बढ़ा चुकी है. बस जरुरत है आम जनता को भी इसके लिए पहल करने की
भोजपुर और बक्सर जिले के दियारा क्षेत्र में कृष्ण मृग बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. कृष्ण मृग का मतलब काला हिरण, जिसका दीदार इस एरिया के लोग भाखूबी करते हैं. लेकिन एक बड़ी आबादी यह नहीं जानती कि कैसे दिखते हैं काले हिरण. आम लोग उन्हें देखने को लालायित रहते हैं. तो प्रशासन इनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है.
अब आम जनता के लिए सरकार ने एक निर्णय लेते हुए इन्लिहें देखने के लिए एक योजना बनाई है. कृष्ण मृग हमारे देश में प्राकृतिक का बेद खूबसुरत उपहार है. काला हिरण बक्सर और आरा जिले के इलाके में आमतौर पर विचरण करते पाए जाते हैं. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने इनके दीदार के लिए पर्यटन बस चलाने की योजना बनाई है. जो इन इलाकों में लोगों को घुमाएगा भी और ठहरने का भी प्रबंध किया जाएगा.
इन दियारा इलाकों में विचरण करने वाले काले हिरण शिकारियों के भी निसाने पर रहते हैं. आए दिन इनका शिकार हो जाता है. वैसे तो आम ग्रामीण काला हिरण के शिकार से काफी खफा है कि अपने सवार्थ में लोग इन्हें मार डालते हैं. आपको बता दें कि इसी काले हिरण के शिकार करने के मामले में चर्चित सिने स्टार सलमान खान को सजा सुनाई गई थी. मगर यहां लोग खुलेआम शिकार कर रहे हैं और कोई देखने वाला नहीं है.लोगों में इस बात का भी रोष रहता है कि इनके संरक्षण के लिए सरकार कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है. जिससे ऐसा लगता है कि प्रकृति का ये बेहतरीन पशु कहीं विलुप्त न हो जाएं.
पर्यटन विभाग के इस पहल से ग्रामीणों में उम्मीद की किरण जागी है. इस इलाके में लोग चांदनी रात में लग्जरी बस से काले हिरण को देख पाएंगे. सरकार इनकी सुरक्षा के लिए कदम बढ़ा चुकी है. बस जरुरत है आम जनता को भी इसके लिए पहल करने की
1998 में फिल्म 'हम साथ
साथ हैं' की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काले हिरण का शिकार करने को लेकर
फिल्म के हीरो सलमान खान सहित तब्बू, नीलम और सैफ अली खान के खिलाफ दायर
किये गये केस के चलते अब जोधपुर कोर्ट ने इन चारों एक्टरों को कोर्ट में
पेश होने का नोटिस दिया है। कुछ समय पहले ही खबर आई है कि सलमान खान को
जोधपुर कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन भेजा गया है और साथ ही उनसे साथ इस
केस में शामिल अन्य तीनो एक्टरों तब्बू, नीलम और सैफ को भी उनके साथ आने
को कहा गया है।
ज्ञात हो कि इस केस को लेकर जोधपुर के विश्नोई समाज ने काफी विरोध जताया था
और उन्होंने ही इस केस को दर्ज भी कराया था। कोर्ट ने सलमान खान को इस
मामले में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शअन एक्ट 1972 के सेक्शन 51 के तहत दोषी
पाया था। सलमान खान इस केस के दौरान तीन रातें जोधपुर के सेंट्रल जेल में
बिता चुके हैं।
अरेस्ट होने के बाद और तीन दिन जेल में बिताने के बाद सलमान खान को
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने बेल पर छोड़ दिया था उसके बाद सलमान ने 9 मार्च 2006
को अपनी तरफ से अपील दायर की थी। कुछ दिन पहले भी इस केस को लेकर कई खबरें
आई थीं लेकिन अब जाकर कोर्ट ने इस केस पर सलमान और बाकी तीनों कलाकारों को
कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा है।
1998 में फिल्म 'हम साथ
साथ हैं' की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काले हिरण का शिकार करने को लेकर
फिल्म के हीरो सलमान खान सहित तब्बू, नीलम और सैफ अली खान के खिलाफ दायर
किये गये केस के चलते अब जोधपुर कोर्ट ने इन चारों एक्टरों को कोर्ट में
पेश होने का नोटिस दिया है। कुछ समय पहले ही खबर आई है कि सलमान खान को
जोधपुर कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन भेजा गया है और साथ ही उनसे साथ इस
केस में शामिल अन्य तीनो एक्टरों तब्बू, नीलम और सैफ को भी उनके साथ आने
को कहा गया है।
ज्ञात हो कि इस केस को लेकर जोधपुर के विश्नोई समाज ने काफी विरोध जताया था
और उन्होंने ही इस केस को दर्ज भी कराया था। कोर्ट ने सलमान खान को इस
मामले में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शअन एक्ट 1972 के सेक्शन 51 के तहत दोषी
पाया था। सलमान खान इस केस के दौरान तीन रातें जोधपुर के सेंट्रल जेल में
बिता चुके हैं।
अरेस्ट होने के बाद और तीन दिन जेल में बिताने के बाद सलमान खान को
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने बेल पर छोड़ दिया था उसके बाद सलमान ने 9 मार्च 2006
को अपनी तरफ से अपील दायर की थी। कुछ दिन पहले भी इस केस को लेकर कई खबरें
आई थीं लेकिन अब जाकर कोर्ट ने इस केस पर सलमान और बाकी तीनों कलाकारों को
कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा है।
Read more at: http://hindi.oneindia.in/movies/bollywood/news/2012/12/salman-khan-summoned-jodhpur-court-black-buck-case-224687.html
Read more at: http://hindi.oneindia.in/movies/bollywood/news/2012/12/salman-khan-summoned-jodhpur-court-black-buck-case-224687.html
No comments:
Post a Comment