बिक्लांग हुआ प्रताड़ित
रामगढ़ में निः शक्त छात्र को उसके स्कूल के आदेशपाल ने गरम लोहे की सलाखों से दाग कर इंसानियत को किया सर्मसार रामगढ़ जिला मुखालय से से महज १२ किलोमीटर दूर चितर पुर के सुकरी गढ़ा स्थित बिक्लांग बिधालय गवाह बना उस घटना का जँहा पर हैवानियत का नंगा नाच खेला गया पांचवी कक्षा में पढने वाले छात्र बिक्रम तिवारी को नहीं पता था , माँ से मिलने की इतनी बड़ी सजा चुकानी पड़ेगी बिक्लांग छात्र बिना किसी को बताये अपने परिजनों से मिलने निकल गया घर में छात्र को देख कर उसके माता पिता कुछ घंटो के बाद उसे वापस उसे बिक्लांग स्कूल के आदेश पाल को सौप कर चलते बने यही से सुरु हुआ उस कलयुगी आदेश पाल का घिनौना खेल जिसे मानवता सर्मसार हुई आदेश पाल ने पहले उस छात्र को मारा, गरम रड से दागा ,बेडियो से बांध कर रात भर कमरे में बंद रखा और कई तरह से यातनाये दी छात्र बिक्रम तिवारी का कहना है की ,पहले सर ने हमें मारा फिर गरम रड से दागा और रात भर बेडियो में बांध कर रखा
यह वह लोहे का रड है जिसको गर्म कर बिक्लांग छात्र को गाल में दागा गया था इस घटना के बाद से वहा के बाकि बिक्लांग छात्र दहसत में है इस घटना को अपने आँखों से देखने वाले एक चस्मदिद बिक्लांग छात्र ने बताया की भुनेसवर सर रड से दागा और सिकड़ से बांध दिए थे
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिक्लांग स्कूल चलने वाले संस्था के निदेसक सुरेश कुमार का कहना है की आपात कालीन बैठक कर उस शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है अगर जरुरत पढ़ी तो प्रशासन की सहयता भी ली जाएगी
No comments:
Post a Comment