हाईटेक पटना पुलिस
पटना पुलिस अपराध कों नियंत्रण करने के लिए हाईटेक होने जा रही है .और जल्द ही राजधानी के भीर भार वाले इलाके में क्लोज सर्किट कैमरा लगाने जा रही है . राजधानी में अपराध बढ़ता जा रहा है ..और पुलिस के लिए ई सर दर्द बन चूका है ...इसलिए पटना पुलिस ने बढ़ते अपराध कों रोकने के लिए हाईटेक तरीका खोज लिया है और राजधानी के चौक चौराहे और भीर भार वाले इलाके में क्लोज सर्किट कैमरा लगाने जा रही है .जिससे अपराध पर नजर बना रहेगा . वही साथ साथ गस्ती पर निकले पुलिस की जिप्सी पर नजर रखने के लिए सभी जिप्सी में जी.प़ी.एस सिस्टम लगाएगी .ई सिस्टम से गस्ती में घूम रही जिप्सी का लोकेशन का पता चलेगा ,और घटना स्थल पर पुलिस जल्दी पहुचेगी . पुलिस का ई हाईटेक सिस्टम अपराध कों नियंत्रण करने में कितना सफल होगा . आने वाला वक्त ही बताएगा .
No comments:
Post a Comment