जवानों पर हमले
:दंतेवाडा में नक्सलीओं द्वारा सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद पूरे झारखण्ड ,में है अलर्ट घोषित कर दिया गया है ,विशेष तौर पर आप्रेसन ग्रीन हंट अभियान में लगे जवानों को सावधानी बरतने और स्थापित सुरक्षा नियमों का पुक्ता से पालन करने का निर्देश दिया गया है
दंतेवाडा में नक्सलीओं द्वारा सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले ने झारखण्ड सरकार के कान खड़े कर दिए है ,चुकी झारखण्ड में भी आप्रेसन ग्रीन हंट चल रहा है और यहाँ भी नक्सलीओं ने आप्रेसन ग्रीन हंट को बंद करने का का दबाब दल रहे है और बड़े नक्सली हमला करने की धमकी दी है ,वही झारखण्ड के उपमुख्य मंत्री रघुवर दास ने दंतेवाडा की घटना पर शोक जताया है.
झारखण्ड सरकार ने दंतेवाडा की घटना के बाद राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया है ,राज्य के मुख्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों को झारखण्ड सीमा पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया सुरक्षा बलों को कहा गया है की कोई भी ऐसी चुक ना करे जिससे नक्सलीओं को को उनपर हमला करने का मौक़ा मिले .झारखण्ड में चल रहे आप्रेसन ग्रीन हंट के दौरान बड़ी संख्या में नक्सली छतीसगढ़ चले गए है और वहां बड़े घटना को अंजाम देने के बाद अब फिर से झारखण्ड लौटेंगे इस कारण झारखण्ड सीमा पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है ,ताकी किसी भी तरह नक्सलीओं का प्रवेश झारखण्ड में ना हो सके
वही झारखण्ड सरकार ने नक्सलीओं को चेतावनी देते हुए कहा है की ,नक्सलीओं से वार्ता की बहुत कोशिश हुई अब उनपर कारवाई की जाएगी ,क्योकि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने कई बार नक्सलीओं को मुख्यधारा से जुड़ने का न्योता दिया पर नक्सलीओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा .
No comments:
Post a Comment