पटना के व्यवसाई अब जितना देर चाहे उतना देर दुकाने खोल सकते है .
दवा व्यवसाई राधेश्याम अग्रवाल की हत्या के बाद व्यावासियो में दहशत था .और उन्होंने अपनी दुकाने 9 बजे रात के बाद बंद करने का फैशला लिया था ..लेकिन आज पटना के एस . एस प़ी विनीत विनायक ने एक संवादाता समेलन में कहा की अब वयवसाईओ कों चिंता करने की जरुरत नहीं है ....वो जितना देर चाहे अपनी दुकाने खोल सकते है .....प्रशासन उन्हें पूरी सुरछा देगी .
वही दूसरी ओर व्यवसाई भी इस बात से काफी खुश है ..और इस वो भी देर रात तक दूकान खोलने की बात कर रहे है .
पुलिस ने तो वयवसाईओ कों सुरछा देने का भरोसा जताया है .अब देखना है की पुलिस इन वयवसाईओ के भरोसे पर कितना खरा उतरती है
No comments:
Post a Comment